फोटोज और पेंटिंग में कुछ अंतर होता है जिन्हे आप समझते ही होंगे| पेंटिंग में खुद को एक एक लकीर बनानी पड़ती है और फोटो में बस हम क्लिक करते हैं और सब कुछ कैद हो जाता है| आपने बहुत ही पेटिंग और बेहतरीन तस्वीरें देखि होंगी जिन्हे देखकर आप भी एक पल के खामोश हो जाते होंगे और सोचते होंगे ये बन कैसे जाती है| आज हम आपको वैसा ही कुछ दिखाने जा रहे हैं जिस पर आपको यकीन नहीं होगा| अमेरिका की टैटू आर्टिस्ट Jackee Sandelands-Strom ने जो अक्सर इसी पर काम करती हैं| ये पेंटिंग देखने पर फोटोग्राफी लगती हैं जो कि है नहीं| इन पेंटिंग में दूसरे ऑब्जेक्ट के बजाए पेंटर ने हाथों की डीप रिंकल को ज्यादा हाईलाइट किया है| जिससे कि ये एकदम असली या फिर एक फोटोग्राफी लग रहे हैं| ये आर्टिस्ट हमेशा ही टैटू पेंटिंग पर काम करती है और इस बार कुछ ऐसी ही पेंटिंग लेकर आयी हैं|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE