गोण्डा । अखिल भारतीय उद्योगा व्यापार मंडल ने केन्द्र सरकार से कर व्यवस्था को और सरल किये जाने की मांग की है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बुधवार को यहां संगठन के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि किसानों की भांति व्यापारियों को भी तमाम तरह की सुविधाये दी जानी चाहिये।
उन्होने सरकार से वस्तु एवं सेवाकर(जी एस टी) अधिकतम 15 प्रतिशत तक ही लागू करने तथर टैक्स व्यवस्था सरल करने की मांग की। उन्होने कहाय कि किसान और व्यापारी एक सिक्के के दो पहलू है। किसानों की भाति व्यापारियों को भी सुविधाये दी जाये।
बंसल ने कहा कि प्रदेश में व्यापारी असुक्षित है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद अधिकारी व्यापारियों को आये दिन प्रताडित कर रहे है। उन्होने तीन सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग करते हुये कहा कि इससे सरकारी तंत्र और व्यापारी वर्ग के मध्य संवाद स्थापित करने में काफी सुगमता होगी।
उन्होने कहा कि आगामी तीन सितम्बर को लखनऊ के झूलेलाल वाटिका में रजत जयंती वर्ष व्यापारी कुम्भ के रूप में मनाया जायेगा। इसमें सूबे से करीब दस हजार व्यापारी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त सभी अट्ठारह मंडलों में व्यापारी सम्मेलन किये जा रहे है।