श्रीकाकुलम। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं विधायक के अच्चननायडु को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के एक सरपंच उम्मीदवार को धमकाने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि निम्मडा के वाईएसआरसीपी के सरपंच उम्मीदवार के अप्पन्ना को धमकी देने के मामले में अच्चननायडु समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तेदेपा नेता को थाना लाया गया और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका मेडिकल परीक्षण के बाद कोटाबोम्मली की अदालत में पेश किया गया।
इस बीच अच्चननायडु की गिरफ्तार के बाद निम्मडा गांव में तनाव का माहौल बन गया और काफी संख्या में तेदेपा कार्यकर्ताओं ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस के वाहन को रोकने का प्रयास किया।
अच्चनायडु ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सुबह उनके घर में घुसकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाना ले जाकर वहां नोटिस दिया।
तेदेपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अच्चननायडु की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की विभाजनकारी राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है।