![तेदेपा नेता वेमुडी रविंद्र के आवास-कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा तेदेपा नेता वेमुडी रविंद्र के आवास-कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/10/income-tax.jpg)
![TDP leader Vemudi Ravindra's residence-office raids by Income Tax Department](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/10/income-tax.jpg)
गुंटूर । तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता को वेमुडी रविंद्र के आंध्र प्रदेश के गुंटुर स्थित आवास एवं कार्यालय पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को छापेमारी की।
तेदेपा सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों के एक दल ने रविंद्रनाथ के आवास पर और अन्य दल ने उनके अतिथि गृह एवं कार्यालयों पर छापेमारी की। रविंद्रनाथ तेदेपा के वरिष्ठ नेता है और पेट्रोल पंप एवं गैस स्टेशन के मालिक हैं। वह एलवीआर क्लब के सचिव भी हैं।
सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने उनके खाते एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की। श्री रविंद्र ने भी आयकर अधिकारियों की उनके आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी और खातों की जांच करने की पुष्टि की है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को टेली कांफ्रेंस के माध्यम से अमरावती में संबोधित करते हुए कहा कि जब तेदेपा भाजपा नीत राजग में शामिल थी तब तेदेपा नेताओं के आवासों एवं कार्यालयों पर कोई आयकर छापेमारी नहीं हुई लेकिन जैसे ही इसने राजग को छोड़ा, आयकर विभाग की छापेमारी होने लगी।