धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मगरलोड पुलिस ने प्रेमिका की हत्या के मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत मगरलोड के तहसील कार्यालय के सामने चाय दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाली महिला रेशमी साहू (25) निवासी वार्ड क्रमांक 15 मथुरा नगर मगरलोड की कल शाम किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया।
उसे नगर के युवकों ने लहूलुहान हालत में मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस हरकत में आई। पुलिस आरोपी की पता तलाश में जुट गई।
पुलिस ने बताया कि महिला के चाय दुकान में खिसोरा निवासी शत्रुघ्न साहू का लगातार आना-जाना रहता था। पुलिस ने तत्काल खिसोरा निवासी शत्रुघ्न साहू को हत्या के संदेह में घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस की शत्रुघ्न साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करना कबूल किया।
आरोपी शत्रुघ्न साहू ने पुलिस को बताया कि उसका रेशमी साहू के साथ चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रेशमी साहू किसी और के साथ फोन पर लगातार बातचीत करती थी। पूछने पर टालमटोल जवाब देती थी।
कल चाय दुकान में उसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आवेश में आकर नजदीक में रखे लकड़ी की डंडे से 3 बार सिर पर ताबड़तोड़ प्राणघात हमला करने के बाद वह अपने घर खिसोरा चला गया। पुलिस ने हत्या के धारा के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।