इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भर्थना क्षेत्र में शादी के मात्र 20 दिन बाद प्राइमरी स्कूल के शिक्षक विकास यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
भर्थना के पुलिस उपाधीक्षक विकास जायसवाल ने बुधवार को यहॉ बताया कि यादव नगर मुहाल निवासी शिक्षक विकास यादव (26) ने मंगलवार देर रात घर से आत्महत्या करने की बात कहकर निकला था।
उसके मामा ने भर्थना के थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल को इस बात की जानकारी दी थी। उसके बाद मोबाइल फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका।
उन्होंने बताया कि विरोंधी गांव की प्रधान के पति राजेंद्र सिंह ने एक युवक के पेड़ पर फंदे से लटके होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। शव की शिनाख्त शिक्षक के परिजनों ने विकाश यादव के रुप में की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विकास यादव ताखा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय छिरियाहार में शिक्षक के पद पर तैनात था। उसकी शादी गत छह जुलाई को हुई थी।
इस बीच इटावा के प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार का कहना है कि शिक्षक विकास यादव की मौत से विभागीय अफसर सकते में हैं लेकिन किसी भी तरह की कोई विभागीय जांच उनके खिलाफ प्रचलित नहीं थी। पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।