सबगुरु न्यूज-सिरोही। समीपवर्ती डोडुआ गांव में विद्यालय प्रशासन, डोडुआ ग्राम पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के तत्वधान में कोरोना वायरस को लेकर जागरूक रैली निकली और घर घर संपर्क किया गया।
ग्रामीणों से कोरोना वायरस को रोकथाम के लिए एवं उनके उपचार के संबंध में शिक्षक गण एवं स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों से कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जितन लोगों को बताओगे उतना मनुष्य की रक्षा होगी। बुजुर्ग एवं बच्चों के प्रति सुरक्षा को लेकर जानकारी दी।
यदि बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो उसकी भी सूचना प्रशासन एवं स्वस्थ विभाग को देने के लिए कहा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत डोडुआ एवं सामाजिक सेवा कार्यकर्ता एवं सुमेरपुर शिवगंज मंडी के अध्यक्ष भवानी सिंह देवड़ा, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता एवं विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रधानाध्यापिका सोनू मिस्त्री के निर्देशन में विद्यालय टीम में हुनर सिंह देवड़ा, मोहनलाल परमार, रंजी स्मिथ, ओम प्रकाश रावल, हिम्मत सिंह चारण, स्वरूपा राम माली, नरेश सेन, सुबोध कुमार सिन्हा, प्रताप सिंह बारहठ आदि शिक्षकों की अलग अलग टोली ने घर घर जाकर कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर स्काउट के छात्रों ने भी संक्रमण से सुरक्षा के संबंध में बताया। महिला शिक्षिका टोली में शामिल टीना मिस्त्री, चंद्रावती देवी, लीला देवी, जय श्री, प्रीती जिंदल व मीनाक्षी चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के ए एन एम बसंती चौहान के साथ मिलकर महिलाओं को कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया।