Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
teacher jokes july - Sabguru News
होम Humor महिलाओं के लिए ब्लडप्रेशर का घरेलू इलाज…

महिलाओं के लिए ब्लडप्रेशर का घरेलू इलाज…

0
महिलाओं के लिए ब्लडप्रेशर का घरेलू इलाज…
teacher jokes july
teacher jokes july
teacher jokes july

अमीर औरतें :- चलो लांग ड्राइव चलते हैं, मजा आएगा…

मिडिल क्लास औरतें :- चलो पकोड़े खाते हैं, मजा आएगा…

बाकी बची हुई :- कमरे में रस्सी बांध दो, कपड़े सुखाने हैं…


स्कूल में एक दिन….

टीचर: अग्रवाल जवाब दो ।
तुम बड़े होकर क्या बनोगे?

अग्रवाल – मेडम मैं बड़ा होकर बहुत ही अमीर आदमी बनूँगा।
सभी महानगरों में मेरा बिजनेस चलेगा।
हमेशा हवाई यात्रा करूँगा।
हमेशा 5 स्टार होटल में ठहरूँगा।
हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे।
मेरी पास सबसे महंगी कार होगी ।
मेरे पास सबसे महंगे ….

टीचर: बस अग्रवाल ! बस ।
बच्चों। आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नहीं ।
बस । सिर्फ एक लाइन में जवाब दो । ओके।
अच्छा कंचन । तुम बताओ ।
तुम बड़ी होकर क्या बनोगी?

कंचन : अग्रवाल की पत्नी ….


पति ने पत्नी को फोन किया ..

पत्नी : भौंको

पति : इज्ज़त से बात करो पति हूँ तुम्हारा

पत्नी : भौंकिये ।


एक बहुत ही पहुंचे हुए संत थे।
ध्यान, साधना के जानकार, हमेशा मुस्कुराते रहते थे।
आने वाले शिष्य उलटा, सीधा कुछ भी पूछें हमेशा हंस कर जबाब देते थे।
गुस्सा तो कभी आता ही नहीं था, गज़ब का धैर्य था
उनकी ख्याति दूर दूर तक थी।
एक बार एक पत्रकार ने उनका इंटरव्यू लेते हुए पूछा,
“बाबा, आप के गुरु कौन हैं?
आपने ये धैर्य, ध्यान और साधना की शिक्षा कहाँ से ली?”
संत ने उस पत्रकार की और प्रेम से देखा और साँस छोड़ते हुए, कहा:
बेटा, मैने, 20 साल, लेडीज़ सूट के शोरूम पर काम किया है


महिलाओं के लिए ब्लडप्रेशर का घरेलू इलाज,

High हुआ तो
मायके वालों से 20 मिनट बात करें ,

Low हुआ तो
अपने ससुराल वालो से सिर्फ 5 मिनट बात करें ,