Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इटावा में टीचर ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत - Sabguru News
होम Breaking इटावा में टीचर ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

इटावा में टीचर ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

0
इटावा में टीचर ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली क्षेत्र मे एक प्राइवेट टीचर ने अपनी पत्नी की तीसरी मंजिल से फेंक करके हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि घटिया अजमत अली मुहाल में शिक्षक राजीव कुमार ने रात करीब 12 और एक बजे के आसपास अपनी पत्नी को घर के भीतर पहले मारा-पीटा और घायलावस्था में तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और फिर पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि वारदात का खुलासा मृतक की दस साल की बेटी फेरी ने किया। उसने कहा कि पापा ने मम्मी को बुरी तरह से मारा पीटा और चादर में लपेटकर के तीसरी मंजिल से फेंक दिया है।

परिजनों का कहना है कि राजीव मनोरोग का शिकार है। मध्य प्रदेश के भिंड में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए परिवारी जन बताते हैं कि राजीव ने एक दफा कई लोगों को चाकू मारकर के घायल कर दिया था। आरोपी मूल रूप से इटावा जिले के बसरेहर इलाके के रमपुरा गांव का रहने वाला है जबकि उसकी पत्नी प्रीति औरैया जिले के अयाना की रहने वाली थी।

पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने बताया कि राजीव ही अपनी पत्नी प्रीति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले करके पहुंचा था जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया । उसके बाद 10 साल की मासूम बेटी ने जब राजीव की करतूतें सब लोगों को बताना शुरू कर दी जिसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है।

मजदूर के घर आग, 13 मवेशी जिंदा जले

इटावा जिले के इकदिल इलाके में एक मजदूर के घर आग लगने से 13 मवेशियों की जल कर मौत हो गई है जबकि छह अन्य घायल हो गए। आग की इस घटना में मजदूर के घर में रखा सामान भी स्वाहा हो गया। जिलाधिकारी ने आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने की बात भी कही है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी में इस बात के निर्देश दिए हैं कि जो मवेशी जन करके घायल हुए हैं उनका उपचार किया जाए ताकि वह दुरस्त हो सके।

आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यालय से जिलाधिकारी अवनीश राय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह और उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव मौके पर पहुंचे।प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बराखेडा गांव निवासी पूरन सिंह के छप्पर में बीती रात आग लगने से 11 बकरियां एवं दो पड़िया की मृत्यु हो गई जबकि चार बकरियां और दो पडियां घायल हो गई। पशु चिकित्सा अधिकारी डीके पांडे बताते हैं कि आग लगने के कारण छह मवेशी 80 फीसदी जल करके घायल हुए हैं जिनका डॉक्टरों की टीम उपचार करने में जुटी हुई है।