Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उर्दू विषय को बंद करने के विरोध में दांडी तक पदयात्रा पर निकले शमशेर खां - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer उर्दू विषय को बंद करने के विरोध में दांडी तक पदयात्रा पर निकले शमशेर खां

उर्दू विषय को बंद करने के विरोध में दांडी तक पदयात्रा पर निकले शमशेर खां

0
उर्दू विषय को बंद करने के विरोध में दांडी तक पदयात्रा पर निकले शमशेर खां

अजमेर। राजस्थान सरकार द्वारा स्कूलों में उर्दू विषय को तृतीय भाषा की श्रेणी से हटाने एवं मदरसा पैराटीचर्स को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के समान नियमित करने की मांग को लेकर दांडी यात्रा पर निकले चूरू निवासी शिक्षक शमशेर भालू खां के अजमेर पहुंचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुंसिफ अली खान ने माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर मुंसिफ अली ने कहा कि कांग्रेस सरकार में उर्दू विषय को समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं एवं सरकार उर्दू के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं।

शमशेर भालू खां ने कहा कि 117 दिन तक चूरू के कलेक्ट्रेट पर उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना दिया हैं। उसके बाद 1 नवम्बर को चूरू से दांडी तक पद यात्रा पर निकले हैं। अजमेर पहुंचकेर उन्होंने संभागीय आयुक्त, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

शमशेर ने बताया कि 27 नवम्बर को उनका दांडी पहुंचने का कार्यक्रम है। उसके बाद वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

घूघरा स्थित कार्यालय पर मुंसिफ अली ने शमशेर का स्वागत कर समर्थकों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च किया। इस अवसर पर मुंसिफ अली खान के साथ गुल मोहम्मद, रज्जाक खान, बदरुद्दीन, मोहसिन खान इत्यादि मौजूद रहे।