नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने शिक्षकों को ठेके पर नियुक्त करने के प्रयासों का कड़ा विरोध करते हुए 16 जनवरी को अचानक हड़ताल करने का फैसला किया है और ठेके की प्रथा को तत्काल समाप्त करने की मांग की है।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीब रे और सचिव विवेक चौधरी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेश पर विश्वविद्यालय में शिक्षकों को ठेके पर नियुक्ति करने का प्रयास कर रहे है जबकि विश्वविद्यालय के नियमों एवं अध्यादेशों में इसका कोई प्रावधान नहीं है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की होने वाली बैठक में उपसमिति की सिफारिशों को रखने की बजाय वह ठेके पर नियुक्ति के मंत्रालय के निर्देशों को पारित कराने की कोशिश में लगे है
जो हमें स्वीकार्य नही है। विश्वविद्यालय में वर्षों से पढ़ा रहे चार हज़ार शिक्षकों को नौकरी में समायोजित करने के बजाय कुलपति मंत्रालय के सामने घुटने टेक रही हैं। इसलिए शिक्षकों ने इसके विरोध में 16 जनवरी को अचानक हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है। इसके अलावा 17-18 जनवरी को पहले से निर्धारित विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम जारी रहेगा।