Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Team india clean sweep south africa by 3-0 in test series - Sabguru News
होम Breaking IND vs SA 3rd Test : भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, किया क्लीन स्वीप

IND vs SA 3rd Test : भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, किया क्लीन स्वीप

0
IND vs SA 3rd Test : भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, किया क्लीन स्वीप
Team india clean sweep south africa by 3-0 in test series
Team india clean sweep south africa by 3-0 in test series
Team india clean sweep south africa by 3-0 in test series

रांची। भारतीय टीम ने मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने अंतिम रांची टेस्ट पारी और 202 रन से जीता है। इसी के साथ भारत ने अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया है। 84 साल के बाद ऐसा मौका आया है जब साउथ अफ्रीका की टीम ने लगातार तीन टेस्ट मैच हारे हैं।

रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले हुए मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी रोहित शर्मा (212) के दोहरे और अजिंक्य रहाणे (115) के शतक की बदौलत 9 विकेट पर 497 रन बना कर घोषित की थी। जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोआन करना पड़ा था।

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की नाकामी का दौर जारी रहा और पूरी टीम 48 ओवर्स में 133 रन बनाकर आउट हो गई। मैच भारतीय टीम ने एक पारी 202 रन के बड़े अंतर से जीता। बता दें, भारत ने पहला विशाखापट्टनम टेस्ट 203 रन और दूसरा पुणे टेस्ट 137 रन से जीता था।

वहीं, पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (3) मुहम्मद शमी (2) शाहबाज़ नदीम (2) और रविंद्र जडेजा (2) को विकेट मिले। वहीं दूसरी पारी में उमेश यादव (2) मुहम्मद शमी (3) रविचंद्रन आश्विन (1), शाहबाज़ नदीम (2) और रविंद्र जडेजा (1) को विकेट मिले।