भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री अब मालामाल होने वाले है। जी हाँ, हाल ही में भारतीय टीम के फिर से हेड कोच चुने गए रवि शास्त्री की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार, शास्त्री की सालाना सैलरी करीब 10 करोड़ रुपये तक हो सकती है।
सूत्रों की मानें तो रवि शास्त्री की सैलरी में 20 फीसदी का इजाफा हो सकता है, जिसके बाद उनकी सैलरी 10 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगी। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ की भी सैलरी में इजाफा हो सकता है। गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने अपना पद बरकरार रखा और उन्हें अब करीब 3.5 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे, इतनी ही सैलरी फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भी मिलेगी। बैटिंग कोच विक्रम राठौर की सैलरी 2.5 से 3 करोड़ रुपये के बीच होगी। ये सभी कॉन्ट्रैक्ट 1 सितंबर से जारी हो गए हैं।
विराट रह गए रवि से पीछे
खास बात यह है कि रवि शास्त्री को टीम के कप्तान विराट कोहली से भी ज्यादा सैलरी मिलने लगेगी। कोहली को बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। बोर्ड की मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में विराट, रोहित और जसप्रीत बुमराह A+ लिस्ट में शामिल हैं। तीनो को 7-7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।