दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरे वर्ष आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा पर अपना कब्जा बरकरार रखा है और यादगार सत्र के बाद 10 लाख डाॅलर का ईनाम भी जीत लिया है।
आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग की एक अप्रेल को जारी हुई कट ऑफ़ सूची में भारत पहले स्थान पर काबिज है तथा न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर मौजूद है। आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट ने एक बयान में साेमवार को यह जानकारी दी।
इस उपलब्धि पर भारतीय टीम के कप्तान विराट काेहली ने खुशी व्यक्त करतें हुए कहा कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान को फिर से बरकरार रखना हम सबके लिए गर्व की बात है।
हमारी टीम खेल के सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन टेस्ट रैकिंग में पहले स्थान पर रहना अधिक खुशी देता है। हम सभी टेस्ट क्रिकेट के महत्त्व को समझते हैं और जानते हैं कि सर्वश्रेष्ठ ही इस प्रारूप में चमक सकते हैं।
विराट ने कहा कि हमारी टीम मजबूत है और मुझे भरोसा है कि जैसे ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप इस साल के अंत में शुरू होगी इसका हमें फायदा मिलेगा। यह एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हम सोच रहे है क्योंकि इससे टेस्ट क्रिकेट का महत्त्व बढ़ेगा।
इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को आईसीसी खेल भावना 2018 पुरस्कार मिलेगा जबकि टीम को दूसरे स्थान पर रहने के लिए पांच लाख डॉलर का ईनाम मिलेगा। न्यूजीलैंड भारत से आठ अंक पीछे 108 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पिछले दो वर्षों से दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका इस बार तीसरे स्थान पर रहा और उसे दो लाख डॉलर का पुरस्कार मिलेगा।
दक्षिण अफ्रीका के 105 अंक रहे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के एक बराबर 104 अंक रहे लेकिन दशमलव के बाद की गणना में ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर रहा और उसे एक लाख डॉलर का ईनाम मिलेगा।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने पहला स्थान बरक़रार रखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है तथा टेस्ट मैच के महत्व को दोहराते हुए कहा है कि आईसीसी का इस साल के अंत में टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने पर ध्यान केंद्रित है।