India vs Bangladesh U19 Asia Cup 2019 Final: अंडर 19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हराकर अंडर 19 एशिया कप ख़िताब अपने नाम किया। मैच में भारतीय टीम के कप्तान ध्रुव जुरैल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 32.4 ओवर में मात्र 106 रन बना सकी। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा मृत्युंजय चौधरी और शमीम हुसैन ने 3-3 विकेट लिए।
वहीं भारत के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम भारतीय गेंदबाजों के 107 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। बांग्लादेश टीम पूरी टीम 33 ओवर में 101 रन बनाकर आल आउट हो गई। बता दें, बल्ले से कमाल दिखाने में नाकामयाब रही भारतीय टीम ने गेंदबाजी जबरदस्त कमाल किया।
भारत के लिए मुंबई के अथर्व अंकोलेकर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। इसके अलावा आकाश सिंह को 2 , विद्याधर पाटिल और सुशांत मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।