जब युवराज सिंह ने एम एस धोनी को बिहारी कहकर चिढ़ाया
वैसे तो आप सभी जानते है कि धोनी अबतक के सबसे कूल कप्तान है भारतीय टीम के, और 50 ओवरों के खेल में उन्हें फिनिशरो के रूप में गिना जाता हैं। लेकिन एक महान क्रिकेटर बनने का सफर उनका इतना भी आसान नही था। भारतीय टीम में प्रवेश करने के बाद उन्हें युवराज सिंह द्वारा ‘बिहारी’ के द्वारा चिढाया जाता था क्योंकि वे बिहार के रांची शहर से ताल्लुकात रखते थे।
लेकिन बाद में जब धोनी उनके चिढ़ाने से तंग हो गए तो उन्हीने युवराज से पूछा कि तुम मुझसे इतना क्यों चिढ़ते हो और इसी वाकया के बाद से दोनों परम मित्र बने और भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई, जिसके कई उदाहरण आज क्रिकेट इतिहास में मौजूद हैं।
जब पहली बार विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के पैर छूने के लिए कहा गया
भारतीय क्रिकेट टीम वैसे तो अपने ड्रेसिंग रूम के मस्ती मजाक के लिए खूब प्रसिद्ध है लेकिन एक बार जब विराट कोहली का टीम इंडिया में पहली बार चुना गया तो टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बताया जो भी नया खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होता है उसे सचिन तेंदुलकर के पैर छूने पड़ते है और उन्हें(कोहली) भी ऐसा ही करना है, विराट इसके लिए राजी हो गए और जब वे सचिन यानी क्रिकेट के भगवान के चरण छूने गए तोह उन्होंने कहा कि आपको बेवकूफ बनाया गया है भारतीय टीम में आपका स्वागत है।
जब वीरेन्द्र सहवाग पर कोच जॉन राइट झल्लाएं
बात है 2002 के नेटवेस्ट ट्रॉफी की, जब सहवाग हर मैच में खराब प्रदर्शन कर रहे थे तो जॉन राइट ने उन्हें प्रदर्शन सुधारने के लिए कहा लेकिन सहवाग ने कोच को अनसुना करके अपने प्रदर्शन में कोई बदलाव नही किया तो जॉन राइट ने झल्लाकर उनका कॉलर पकड़ा और उनपर चिल्ला पड़े। यह घटना आग की रफ्तार से ड्रेसिंग रूम के अंदर और बाहर तेजी से फैली।
जब मुंबई का डॉन दाउद इब्राहिम भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया
ऐसा कहा जाते है कि दाउद इब्राहिम की पहुंच हर जगह था और एक बार वह भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गया।शारजाह में 1987 के टूर्नामेंट के दौरान, दाऊद इब्राहिम ड्रेसिंग रूम में पहुंच गया। उसने कहा कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ जीत जाती है, तो वह प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक कार गिफ्ट करेगा। कपिल देव इसके बाद आक्रामक हो गए और उन्होंने दाऊद को कमरे से बाहर निकाल दिया।