यरूश्लम | अपशिष्ट जल प्रबंधन, सूक्ष्म सिंचाई और जल सम्बंधी परियोजनाओं के क्षेत्र में अग्रणी इजरायल का तहल समूह हरियाणा में लगभग आठ हजार तालाबों के पुनरोद्धार, अपशिष्ट जल रिसाईकलिंग और शोधित जल का सिंचाई में इस्तेमाल करने जैसे मुद्दों के समाधान खोजने में मदद करने के लिये अपने विशेषज्ञों की टीम भेजेगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके साथ इजरायल गये एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की आज तेल अवीव में तहल समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात के दौरान यह सहमति बनी जिसके तहत तहल समूह के विशेषज्ञ हरियाणा का दौरा करेंगे तथा राज्य की जल प्रबंधन को लेकर मास्टर प्लानिंग के लिये मार्गदर्शन करेंगे।
हालांकि तहल समूह गत लगभग 20 वर्षों से भारत के अनेक राज्याें में जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा, स्वच्छ जल एवं ऊर्जा तथा सतत विकास सम्बंधी परियोजनाओं पर काम कर रहा है तथा अनेक परियोजनाओं में परामर्श दाता है। यह समूह झारखंड, कर्नाटक, बेंगलुरू में पेयजल परियोजनाओं पर काम कर रहा है तथा राजस्थान से पानीपत तक गैस पाईपलाईन परियोजना में सलाहकार है।