नयी दिल्ली | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को आईपीएल-11 के क्वालिफायर से पहले वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले महिला टी-20 चैलेंज मैच की 13-13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी जिसमें स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स की टीम हरमनप्रीत कौर की आईपीएल सुपरनोवा से भिड़ेगी।
बीसीसीआई ने जारी बयान में बताया कि महिला टीमों के बीच यह एकमात्र ट्वंटी 20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के पहले क्वालिफायर से पहले 22 मई को खेला जाएगा। महिला टी-20 चैलेंज मैच में 13-13 सदस्यीय टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी जिसमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सहित 10 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।
आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग चोट से उबरने के बाद सुपरनोवा टीम में खेलेंगी जिसमें इंग्लैंड की डेनिएल वाट, मिताली राज, एलिस पैरी, वेदा कृष्णामूर्ति और विकेटकीपर तान्या भाटिया खेंलेंगी। वहीं मंधाना की कप्तानी वाली टीम में एलिसा हिली विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी जबकि सूजी बेट्स, जैमिमा रोड्रिग्ज और झूलन गोस्वामी खेलेंगी।