नई दिल्ली। डिजिटल बदलाव और बिजनेस री-इंजीनियरिंग सेवा और समाधान के क्षेत्र में अग्रणी भारत की प्राद्योगिकी महिंद्रा ने विश्व की शीर्ष ब्लाकचेन प्रौद्योगिकी कंपनियों की सूची- फोर्ब्स ब्लॉकचैन 50 में लगातार दूसरी बार शामिल की गई है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि वह इस सूची में इकलौती भारतीय कंपनी है। उसका कहना है कि टेक महिंद्रा को दूरसंचार, मीडिया और मनोरंजन, विनिर्माण, खुदरा और ऊर्जा में फैले 60 से अधिक ब्लॉकचेन-आधारित उत्पादों को विकसित करने के लिए मान्यता दी गई है।
टेक महिंद्रा के ब्लॉकचैन और साइबर सिक्योरिटी के उपाध्यक्ष एवं प्रैक्टिस लीडर राजेश धुड्डू ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लाई है और ब्लॉकचैन उन प्रमुख तकनीकों में से एक के रूप में उभरा है जो किसी की दक्षता में उल्लेखनीय सुधार करने के लिए सबसे अच्छी तरह से सुसज्जित है।
फोर्ब्स द्वारा यह मान्यता ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ब्लॉकचेन-आधारित समाधान विकसित करने पर हमारे निरंतर गहन प्रयास का प्रमाण है।