Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
technical malfunction in EVM at some centers voting process due in Tamil Nadu - तमिलनाडु में कुछ केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान प्रक्रिया में रुकावट - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai तमिलनाडु में कुछ केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान प्रक्रिया में रुकावट

तमिलनाडु में कुछ केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान प्रक्रिया में रुकावट

0
तमिलनाडु में कुछ केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान प्रक्रिया में रुकावट
technical malfunction in EVM at some centers voting process due in Tamil Nadu
technical malfunction in EVM at some centers voting process due in Tamil Nadu
technical malfunction in EVM at some centers voting process due in Tamil Nadu

चेन्नई । तमिलनाडु में गुरुवार को कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान प्रक्रिया में रुकावट आयी। राज्य में 38 लोकसभा सीटों और 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में मामूली तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान में रुकावट आयी। तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, कन्याकुमारी, नागपट्टिनम, मयिलादुथुरई, थेनी और तिरुनेलवेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अलावा चेन्नई और अन्य जिलों के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की सूचना मिली है।

तिरुचिरापल्ली के कमनईकेनपलयम और कडुवेट्टी, कन्याकुमारी के पद्ममनाभपुरम, डिंडीगुल के ओट्टान्चथरम और तिरुनेलवेली के अवरईकुलम में मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आने की सूचना मिली है। ईवीएम में खराबी आने की वजह से केआर गर्वनमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र से डिंडीगुल लोकसभा क्षेत्र के पीएमके उम्मीदवार के जोथीमुथु ओट्टान्चाथिराम और अवारईकुलम में मतदान केंद्र तिरुनेलवेली लोकसभा क्षेत्र के द्रमुक उम्मीदवार एस गननाथीरावियम बिना मतदान किये लौट गये।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियर ईवीएम को ठीक करने में लगे हैं और जल्द ही मतदान शुरू हो जाएगा। इस बीच, मदुरै नाॅर्थ विधानसभा क्षेत्र के सात मतदान केंद्रों पर मतदान इसलिए रोक दिया गया क्योंकि मतदाताओं ने अन्ना द्रमुक का उल्लेख किये हुये संदिग्ध हस्ताक्षर वाले स्टिकर ईवीएम पर चिपके पाये जाने की शिकायत की। चुनाव अधिकारी मतदान केंद्र पर पहुंचकर शिकायत की जांच कर रहे हैं।