Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Techo Electra launches three new electric scooters in India - Sabguru News
होम Business Auto Mobile Techo Electra ने भारत में लांच किए तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Techo Electra ने भारत में लांच किए तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

0
Techo Electra ने भारत में लांच किए तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
Techo Electra launches three new electric scooters in India
 Techo Electra launches three new electric scooters in India
Techo Electra launches three new electric scooters in India

नई दिल्ली | वाहन निर्मात कंपनी Techo Electra ने भारत में अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इन स्कूटर को Neo, Raptor और Emerge नाम से उतारे हैं। Techo Electra के इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में निओ एंट्री लेवल स्कूटर है जबकि Raptor इससे ऊपर का मॉडल है तो वही Emerge कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है। टेक्नो इलेक्ट्रा ने इन तीनों स्कूटर में हब-माउंटेड BLDC मोटर दिया है, जो 250 वॉट का है। निओ और रैप्टर में लीड एसिड बैटरी पैक और इमर्ज में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। तीनों स्कूटर के बैटरी पैक पोर्टेबल हैं । आईये जानते है इनके बारें में…

आपको बता दें कि Techo Electra के इन तीनों स्कूटर की कीमत 43,967 से शुरू होती है, जानते है…
Techo Electra Neo :- 43,967 रुपये
Techo Electra Raptor:- 60,771 रुपये
Techo Electra Emerge:- 72,247 रुपये

 Techo Electra launches three new electric scooters in India
Techo Electra launches three new electric scooters in India

चार्ज होने का समय
निओ स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4-6 घंटे, रैप्टर को 6-8 घंटे और इमर्ज को फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगेगा।

माइलेज-
अगर माइलेज की बात करें तो Neo फुल चार्ज में 60-65 km, Raptor 70-85 km और Emerge 80km की माइलेज देता है। Techo Electra के इन तीनो स्कूटर का का डिजाइन मॉडर्न है।

अन्य फीचर्स-
वही इनमें एलईडी हेडलाइट्स, यूएसबी चार्जिंग और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा फ्रंट डिस्क ब्रेक, रिवर्सिंग फंक्शन डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।