कुछ वर्ष पहले ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो मोबाइल ने भारतीय मोबाइल बाजार में कदम रखा था। खास बात यह कह सकते है कि जहां दूसरी कंपनियां आॅनलाइन रिटेल के माध्यम से बाजार मर कदम रखती हैं। वहीं टेक्नो ने भारत में आॅफलाइन स्टोर से शुरुआत की है। पिछले साल कंपनी ने कई स्मार्टफोन मॉडल पेश किए थे वहीं इस साल के कुछ कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। वहीं आज कंपनी ने टेक्नो कैमॉन आईक्लिक नाम से एक और स्मार्टफोन पस्तुत किया गया है।
TECNO CAMON I CLICK फोन के स्पेसिफिकेशन
1.इसमें आपको 6—इंच की एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसे नए डिजाइन ट्रेंड फुल व्यू डिसप्ले के साथ पेश किया है।
2.इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दी गई है तो इसे मजबूती प्रदान करती है।
3.फोन में सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं कंपनी ने इसे एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है जो ग्रुप सेल्फी लेने में भी सक्षम है।
4.इसका रियर कैमरा 16-मेगापिक्सल का दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/1.8 अपर्चर के साथ पेश किया है तो कि वाइड एंगल पिक्चर लेने में सक्षम है।
5.टेक्नो कैमॉन आई को मीडियाटेक हेलियो पी23 चिपसेट पर पेश किया गया है।
6.इस फोन में आपको 2.0-गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर मिलेगा।
7.साथ ही 4जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
8.यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है जो कि हाईओएस आधारित है।
9.इस फोन में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है।
भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है और कंपनी इस फोन के साथ वोडाफोन आॅफर भी दे रही है। आपको 2,200 रुपये का वोडाफोन कैशबैक प्राप्त होगा।