नई दिल्ली। टेक्नो मोबाइल ब्रांड से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ट्रांजिशन इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन कैमॉन आई स्काई लॉच करने की घोषणा की है, जिसमें आठ हजार रुपए से कम कीमत में 13 एमपी रियर और आठ एमपी फ्रंट कैमरा है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कैमॉन आई स्काई में 13 एम पी का रियर कैमरा है जो पेशेवरों के लिए उपयुक्त है। इसके साथ ही सेल्फी की चाहत रखने वालों को ध्यान में रखते में हुये इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 7,499 रुपए है।
उसने कहा कि 137 ग्राम के इस स्मार्टफोन में 3050 एमएएच की बैटरी है। 1.28 गीगाहर्ट्ज और 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर वाले इस फोन में दो जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
यह स्मार्टफोन बॉयोमैट्रिक पहचान से लैस और इसमें फेश ऑनलाॅकिंग की सुविधा भी है। इस फोन पर कंपनी 100 दिनों में रिप्लेसमेंट वारंटी, एक बार डिस्प्ले बदलने और एक महीने अधिक वारंटी प्रदान करने की भी घोषणा की है।