नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने प्रीमियम फीचर वाला अपना किफायती स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क गो प्लस को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 6,299 रुपए है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि क्वाड कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज सीपीयू प्रोसेसर और एंड्रायड 9.0 गो संस्करण ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच बैटरी है।
6.52 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में आठ एमपी को रियर और आठ एमपी का सेल्फी कैमरा है। इसमें फेस ऑनलॉक, स्मार्ट फिंगप्रिंट सेंसर जैसे प्रीमियम फीचर भी दिये गये हैं। इसमें दो जीबी रैम और 32 जीबी रॉम है।
उसने कहा कि किफायती दाम में प्रीमियम फीचर की चाहत रखने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुये यह फोन लॉन्च किया गया है। इसका स्क्रीन बड़ा और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस ऑनलॉक जैसे फीचर भी दिए गए हैं।