बीकानेर | केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने तीन तलाक बिल को मुस्लिम महिलाओं के अधिकार का विषय बताते हुए कहा है कि यह किसी धर्म में दखल देने वाला नहीं है।
दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए मेघवाल ने शनिवार को मीडिया से कहा कि लोकसभा में वर्तमान में सदन चल रहा है और आशा है विपक्ष सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिए हैं कि सबका साथ लेना है और जो महत्वपूर्ण विधेयक पास कराने में अगर विपक्ष सभी सकारात्मक बातों पर सहयोग करे तो देशहित में अच्छा रहेगा। इसलिए हमने महत्वपूर्ण बिलों पर विपक्षी दलों से चर्चा की।
उन्होंने विपक्षी दलों से कहा भी कि वे देशहित में महत्वपूर्ण बिल पास कराने में सहयोग करें। तीन तलाक बिल को लेकर विपक्ष को भी अब समझ में आ गया कि यह महिलाओं के अधिकार से जुड़ा हुआ है।