जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को पाली जिले में सोजत के तहसीलदार सत्य नारायण वर्मा और उसके वाहन चालक को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्रविश्नोई ने बताया कि तहसीलदार ने परिवादी राजमल मेवाडा से भूमि रूपांतरण से संबंधित कार्य के एवज में यह रिश्वत ली थी। तहसीलदार ने यह रिश्वत अपने वाहन चालक दुर्गाराम के मार्फत ली।
उन्होंने बताया कि तहसीलदार सत्य नारायण ने परिवादी से इसी मामले में सत्यापन करने के नाम पर पहले भी पांच हजार रूपए की रिश्वत ले ली थी। ब्यूरो ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।