पटना। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद लोकसभा सीट की आधिकारिक घोषणा के एक दिन बाद ही बगावत कर चंद्रप्रकाश को प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान कर दिया है।
यादव ने आज यहां जहानाबाद से मिलने आए पार्टी कार्यकर्ताओं को चंद्रप्रकाश के नामांकन भरे जाने की तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह 24 अप्रेल को चंद्रप्रकाश के नामांकन में भी जाएंगे। इस बार पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए सुरेंद्र यादव वर्ष 2014 में हुए लोकसभा का चुनाव हार गए थे इसलिए इस बार जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश चुनाव लड़ेंगे।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए कल ही राजद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी और सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था। आधिकारिक घोषणा के एक दिन बाद अब यादव के चंद्र प्रकाश को उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान किए जाने पर पार्टी के अंदर इसे बगावत के रूप में देखा जा रहा है।
राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस बार राजद की टिकट पर जहानाबाद से चंद्रप्रकाश और शिवहर से अनीश कुमार सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इसी को लेकर दो दिन पूर्व उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में संवाददाता सम्मेलन बुलाया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि राजद ने शिवहर सीट से अभी तक अधिकारिक तौर पर किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। शिवहर सीट महागठबंधन के घटक राजद के खाते में गई है। ऐसा समझा जाता है तेजप्रताप यादव के बगावती रुख को देखते हुए ही शिवहर सीट को अभी लंबित रखा गया है।
बिहार में तालमेल के तहत महागठबंधन के महत्वपूर्ण घटक राजद के खाते में 20 सीटें गई हैं, जिनमें से एक आरा सीट उसने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के लिए छोड़ दी है। वहीं, कांग्रेस को नौ, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को पांच तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एवं विकासशील इंसान पार्टी को तीन-तीन सीटें दी गईं हैं।