Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ऐश्वर्या की राबड़ी, तेजप्रताप और मीसा पर प्राथमिकी के बाद मामले की जांच शुरू - Sabguru News
होम Bihar ऐश्वर्या की राबड़ी, तेजप्रताप और मीसा पर प्राथमिकी के बाद मामले की जांच शुरू

ऐश्वर्या की राबड़ी, तेजप्रताप और मीसा पर प्राथमिकी के बाद मामले की जांच शुरू

0
ऐश्वर्या की राबड़ी, तेजप्रताप और मीसा पर प्राथमिकी के बाद मामले की जांच शुरू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी पुत्रवधू ऐश्वर्या राय की सास एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पति तेजप्रताप यादव और बड़ी ननद मीसा भारती के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के दर्ज कराए गए मामले की जांच आज शुरू हो गई।

पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री एवं विधायक चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी के यहां 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास से मारपीट कर उन्हें धक्का देकर बाहर निकालने के बाद महिला थाने में कल देर रात सास राबड़ी देवी, पति और विधायक तेजप्रताप यादव, और ननद एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस अनुसंधान के साथ ही ऐश्वर्या के इस संबंध में अब तक दिए गए बयानों पर आगे की कार्रवाई करने में लगी है। ऐश्वर्या ने परिवार के इन तीनों सदस्यों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है।

पटना महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। अनुसंधान की जो भी प्रक्रिया है, उसे पूरा किया जाएगा। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से इस संबंध में कब तक पूछताछ की जाएगी।

यह पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इससे पूर्व 28 सितंबर को ऐश्वर्या ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था। उस समय भी पूर्व मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जमकर हंगामा हुआ था और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय को आना पड़ा था। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बहू ऐश्वर्या को घर में रखने के लिए तैयार हुई थी।

उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को पटना में काफी धूमधाम से हुई थी। शादी की चर्चा देशभर में हुई थी लेकिन शादी के बाद मात्र पांच महीने बाद ही दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई। तेजप्रताप ने न्यायालय में तलाक की अर्जी दी है। हालांकि इसके बाद भी दोनों परिवारों की तरफ से सुलह कराने की कोशिशें लगातार जारी थी।