Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष की जमानत याचिका खारिज, न्यायिक रिमांड पर भेजा - Sabguru News
होम Headlines तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष की जमानत याचिका खारिज, न्यायिक रिमांड पर भेजा

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष की जमानत याचिका खारिज, न्यायिक रिमांड पर भेजा

0
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष की जमानत याचिका खारिज, न्यायिक रिमांड पर भेजा

करीमनगर। तेलंगाना में करीमनगर की ज़िला अदालत ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बांदी संजय कुमार समेत पांच लोगों की ज़मानत याचिका रद्द कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

कुमार सहित चार लोगों को जन जागरण दीक्षा का आयोजन करने के लिए रविवार रात गिरफ़्तार किया गया था। इनपर आरोप है कि जन जागरण दीक्षा में कोविड प्रतिबंधों का उल्लंघन किया गया था।

इन पांचों को रविवार रात मनाकोंदूर पुलिस स्टेशन भेजकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया और सोमवार सुबह अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत के निर्णय के बाद उन्हें करीमनगर जेल भेज दिया गया।

तेलंगाना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज निदंनीय : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने तेलंगाना पुलिस की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए गए कथित लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा है कि तेलंगाना सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है।

नड्डा ने सोमवार को वक्तत्व जारी करते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार के दवाब में पुलिस ने जिस तरह बीती रात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बांदी संजय कुमार के कार्यालय में घुसकर अमानवीय तरीके से उनसे मारपीट की, पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर अंधाधुंध लाठीचार्ज किया और अकारण उन्हें गिरफ्तार किया, यह अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि भाजपा तेलंगाना सरकार के इस कुत्सित प्रयास की कड़ी भर्त्सना करती है। नड्डा ने कहा कि तेलंगाना में प्रदेश सरकार के आदेश संख्या 317 को रद्द करने हेतु सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति एकजुटता दिखाने और उन्हें समर्थन देने के लिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने शांतिपूर्ण तरीके से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक रात का जागरण उपवास रखा था।

इस विरोध प्रदर्शन में सरकार के मनमाने आदेश का विरोध करने हेतु कोविड के सभी मानदंडों का पालन किया गया था। तेलंगाना सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के चलते पुलिस के माध्यम से अमानवीय बल प्रयोग करवाया गया।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना पुलिस ने कुमार के कार्यालय में जागरण दीक्षा को रोकने के लिए जबरदस्ती घुस कर प्रवेश द्वार को कटर से काट कर उन पर क्रूर हमला किया। पुलिस ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं जिसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं, के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की और जबरन उन्हें गिरफ्तार किया। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

नड्डा ने कहा कि सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति उपचुनावों में भाजपा को मिली शानदार जीत और प्रदेश में भाजपा के प्रति बढ़ रहे समर्थन एवं लोकप्रियता से बौखला गई है, इसलिए हताशा में इस तरह की अमानवीय कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना पुलिस की इस तरह की घृणित कार्रवाई से डरेगी नहीं, बल्कि और जोश एवं ताकत के साथ तेलंगाना की जनता के लिए लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ती रहेगी और टीआरएस की दमनकारी शासन का अंत करेगी।