भद्राद्रीकोठागुडम. तेलंगाना में भद्राद्री कोठागुडम जिले में एक 21 वर्षीय प्रतिबंधित माओवादी नेता को गिरफ्तार करके उसके पास से विस्फोटक बरामद किये गये।
पुलिस ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर सोदी उनगैह उर्फ सुरेश की मोटरसाइकिल को वाहन चैकिंग के दौरान कालीवेरु के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 20 विस्फोटक, आठ जेलाटीन की छड़ें और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
गिरफ्तार किया गया माओवादी मनुगुर क्षेत्रीय समिति का उप कमांडर था पुलिस ने कहा कि माओवादी चेरला के किस्ताराम्पादु गांव का रहने वाला है। यह तीन वर्ष पहले माओवाद से जुड़ा। इस पर हत्या, बांध और सेल टावर विस्फोट, फिरौती और बारूदी सुरंग बिछाने के आरोप लगे हुए हैं। जिले के चेरला मंडल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी यह शामिल था।
इस बीच चार अन्य माओवादी जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, ने आज भद्राद्री कोठागुडम जिले के पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने कहा आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के लिए पुनर्वास योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी गयी है।