Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Telecom companies do the most spam calls - दूरसंचार कंपनियाँ करती हैं सबसे अधिक स्पैम कॉल - Sabguru News
होम Business दूरसंचार कंपनियाँ करती हैं सबसे अधिक स्पैम कॉल

दूरसंचार कंपनियाँ करती हैं सबसे अधिक स्पैम कॉल

0
दूरसंचार कंपनियाँ करती हैं सबसे अधिक स्पैम कॉल
Telecom companies do the most spam calls
Telecom companies do the most spam calls
Telecom companies do the most spam calls

नयी दिल्ली । दुनिया में सबसे अधिक स्पैम कॉल प्राप्त करने वाले देशों में भारत एक पायदान उतरकर अब दूसरे स्थान पर आ गया है। ट्रूकॉलर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों को सबसे अधिक स्पैम कॉल दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियाँ करती हैं जबकि धोखाधड़ी यानी स्कैम करने वाले दूसरे और टेलीमार्केटिंग करने वाले तीसरे स्थान पर हैं।

ट्रूकॉलर ने आज अपनी वार्षिक रिपोर्ट ‘ट्रूकॉलर इनसाइट स्पेशल रिपोर्ट’ जारी की। इस रिपोर्ट में स्पैम कॉल प्राप्त करने वाले दुनिया भर के शीर्ष 20 देशों की सूची है। भारत पिछले साल जारी इस रिपोर्ट में पहले स्थान पर था, लेकिन इस साल वह एक पायदान नीचे आ गया है। इस साल की सूची में ब्राजील पहले स्थान पर आ गया है, जहाँ स्पैम कॉल की संख्या 81 फीसदी बढ़ गयी है।

भारतीय यूजर्स को प्राप्त कुल कॉल में 6.1 फीसदी यानी हर 16वाँ काल स्पैम कॉल था। हालांकि, प्रति माह प्रति यूजर प्राप्त औसत स्पैम कॉल डेढ़ फीसदी कम होकर 22.3 रह गयी है। देश में कुल स्पैम कॉल में 91 फीसदी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियाँ करती हैं। ये कंपनियाँ अपने ऑफर और बैलेंस के रिमांइडर के रूप में स्पैम कॉल करती हैं। इसके बाद सात फीसदी स्पैम कॉल स्कैम कॉलर्स और दो प्रतिशत कॉल टेलीमॉर्केटिंग वाले करते हैं।

इनमें से 20.2 अरब कॉल की पहचान करके ट्रूकॉलर ने उन्हें सफलतापूर्वक ब्लॉक किया है। दुनिया भर में ट्रूकॉलर ने ऐसे 17.7 अरब स्पैम कॉल को चिह्नित करके उसे ब्लॉक किया है।