नई दिल्ली। सरकार ने आज से स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जिसमें देश के तीनों प्रमुख दूरसंचार कंपनियां भाग ले रही हैं और अब तक 77 हजार करोड़ रूपए से अधिक की बोली लगाई गई हैं।
संचार, आईटी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई है जिसमें भारती एयरटेल, रिलायंस जिओ और वोडाफोन-आइडिया भाग ले रही हैं। इन कंपनियों ने शाम 6:00 बजे तक 77,146 करोड़ों रुपए की बोली लगाई है।
उन्होंने कहा कि नीलामी के लिए 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900, 1800, 2100 ,2300 और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखा गया है लेकिन कंपनियों ने 700 और 2500 बैंड में बोली नहीं लगाई है।
उन्होंने कहा कि आरक्षित मूल्य पर स्पेक्ट्रम नीलामी से करीब चार लाख करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है लेकिन इसमें सबसे अधिक राशि 700 मेगा र्ट्ज बैंड में मिलना था लेकिन इसमें कंपनियों ने अब तक बोली नहीं लगाई है। नीलामी की प्रक्रिया के कल पूरा होने की उम्मीद है। नीलामी के लिए सभी बैंड मिला करके 2308 मेगा हार्ट्ज से अधिक स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए पेश है।