Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा में टेलीफिल्म फिल्म 'सोच' के पोस्टर का विमोचन - Sabguru News
होम Rajasthan Kota कोटा में टेलीफिल्म फिल्म ‘सोच’ के पोस्टर का विमोचन

कोटा में टेलीफिल्म फिल्म ‘सोच’ के पोस्टर का विमोचन

0
कोटा में टेलीफिल्म फिल्म ‘सोच’ के पोस्टर का विमोचन

कोटा। सुभाष कला संगम द्वारा बनाई गई टेलीफिल्म फिल्म ‘सोच’ के पोस्टर का जननायक भवन स्टेशन रोड में समारोहपूर्वक विमोचन किया गया।

संस्था अध्यक्ष निर्मला दहिया ने बताया कि आमजन में लड़कियों के प्रति सोच को बदलने के लिए शार्ट फ़िल्म “सोच” का निर्माण किया है। फ़िल्म का उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है।

इस फ़िल्म के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग जयपुर के निदेशक पीसी पवन, विशिष्ट अतिथि उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग कोटा मनोज मीणा, महिला अधिकारिता विभाग कोटा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर हेमलता गांधी थे।

सभी अतिथियों ने फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया तथा फ़िल्म देखकर लांचिन्ग की गई। फ़िल्म निर्माता एवं लेखिका निर्मला दहिया तथा फ़िल्म के निदेशक हरीश महावर हैं। अतिथियों ने फ़िल्म को खूब सराहा।

कार्यक्रम के दौरान माला पहनाकर, शाल ओढाकर, साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया गया। इस फ़िल्म को चम्बल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के लिए भेजा गया है। फ़िल्म में कुल 31 कलाकारों ने भूमिका अदा की। इन कलाकारों में सुशीला, कुसुम, लीना, भुनेश, अल्का, रेखा, हितेश, बब्बल, मनीष, राजेन्द्र, कपिल, जितेंद्र, सुनील, दीपक, मोनू, सुरेंद्र सिंह, अंकुर, पिंकी, मितांश, रुद्राक्ष, विधि, पवन का कार्य प्रशंसनीय रहा।

कार्यक्रम में फ़िल्म के सभी कलाकारों को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथियों ने भी भागीदारी की। हेमलता गांधी ने भी दो गीत सुनाकर समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रेणु श्रीवास्तव ने किया।