जयपुर। राजस्थान में गर्मी का कहर परवान चढने से अधिकतम तापमान करीब पचास डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जिससे भीषण गर्मी एवं लू से लोग बेहाल रहे।
दो दिन पहले हुई बरसात से तापमान में आई गिरावट से भीषण गर्मी में राहत महसूस की जाने लगी थी लेकिन शुक्रवार को राज्य के चुरु में अधिकतम तापमान 49़ 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जिससे गर्मी के तेवर और तीखे हो गए हैं और दोपहर में सड़के सूनी नजर आई। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों ने कपड़े से मुंह ढककर बाहर निकले और छांव तलाशते रहे।
मौसम विभाग के अनुसार चूरु के अलावा श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह बीकानेर में 47़ 7 जैसलमेर में 46़ 7 झुंझुनूं के पिलानी में 46़ 1 कोटा में 45़ 3 अजमेर में 44़ 7 बाडमेर में 44़1 तथा उदयपुर के डबोक क्षेत्र में 40़ 8 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसी प्रकार राजधानी जयपुर में 45़ 3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी के साथ हल्की बरसात होने तथा लू के जारी रहने की संभावना है।