अजमेर। राजस्थान के अजमेर में अजयनगर जंगल क्षेत्र में शनिवार को एक तेंदुए का शव बरामद हुआ। अजमेर वन विभाग को ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद वहां पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि तेंदुए का शव दस दिन पुराना सड़े गले हाल में है।
रेंजर देशराज मेघवाल ने बताया कि तेंदुए के शव को जब घूघरा नर्सरी लाया गया और पोस्टमार्टम किया तो तेंदुए के शरीर से सेही के कांटे मिले जिससे इस बात की पुष्टि हो गई कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रहा तेंदुआ सेही का शिकार हो गया।
तेंदुए का शव इतना खराब हो चुका था कि उसके नर या मादा होने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक अरेस्ट
अजमेर जिले की रूपनगढ़ थाना पुलिस ने ग्राम नरेना से 256 पउवे अवैध देशी तथा अंग्रेजी शराब एवं 91 बोतलें बीयर की जब्त करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर राजस्थान पुलिस के प्रशिक्षु अधिकारी कार्तिकेय लाटा ने इस कार्यवाही को अंजाम देने के बाद आरोपी लालचंद गुर्जर (35) निवासी छोटा नरेना पुलिस थाना रूपनगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।