मॉस्को। रूस के वोल्गोग्राद शहर में वाेल्गा नदी में सोमवार को एक नौका की जहाज से टक्कर हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गई।
न्यूज एजेंसी रिया ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया कि आपदा प्रबंधन को स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे जानकारी मिली कि वोल्गा नदी में तट से लगभग एक किलोमीटर दूर एक जहाज से नौका की टक्कर हो गई। नौका में कुल 16 लोग सवार थे , जिनमें ज्यादातर रूसी नागरिक थे। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई।
क्षेत्रीय गवर्नर एंड्रेई बोचारोव की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बचाव दल ने नौका में सवार पांच लोगों को बचा लिया है और इनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वोल्गोग्राद वर्ल्ड कप फुटबाल मैचों के प्रारंभिक दौर की मेजबानी करने जा रहा है। इन मैचों में इंगलैंड, ट्यूनीशिया, नाइजीरिया, आइसलैंड, सऊदी अरब, मिस्र, जापान और पोलैंड की टीमें भाग लेंगी।