जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उन्नीस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत, दस पूर्व सांसदों, पूर्व महापौर और छह नये चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है।
गुरुवार देर रात जारी कांग्रेस की पहली सूची में वैभव गहलोत को जोधपुर से चुनाव मैदान में उतारा है, जहां भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुकी है। इसी तरह पूर्व सांसद नमोनारायण मीणा को टोंक सवाईमाधोपुर से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया गया। भाजपा इस सीट पर अपने मौजूदा सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया को ही दोहराया है।
कांग्रेस ने नागौर से ज्योति मिर्धा को फिर से टिकट देकर उनके टिकट कटने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया। अलवर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह को और भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया को सीकर से टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद सुमेधानंद सरस्वती से होगा।
इसी तरह गत विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने झालरापाटन से चुनाव लड़ने वाले मानवेन्द्र सिंह को बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। मानवेन्द्र सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र हैं।
इसी तरह तीन बार सांसद रहे ताराचंद भगोरा को बांसवाड़ा, पूर्व सांसद बद्री जाखड़ को पाली, रघुवीर मीणा को उदयपुर, गोपाल सिंह ईडवा को चित्तौड़गढ और पूर्व सांसद एवं मौजूदा विधायक रामनारायण मीणा को कोटा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। जाखड़ का मुकाबाला भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री पी पी चौधरी तथा श्री रघुवीर मीणा का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद अुर्जन लाल मीणा से होगा।
कांग्रेस ने पहली सूची में तीन महिलाओं को भी चुनाव मैदान में उतारा है, जिनमें ज्योति मिर्धा के अलावा जयपुर नगर निगम की पूर्व महापौर ज्योति खंडेवाल को जयपुर लोकसभा सीट से तथा विधायक मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा को दौसा से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।
कांग्रेस ने पहली सूची में जिन नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है उनमें वैभव गहलोत, सविता मीणा, ज्योति खंडेलवाल के अलाव करौली-धौलपुर से संजय कुमार जाटव, भरतपुर से अभिजीत जाटव एवं बीकानेर से पूर्व पुलिस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल शामिल हैं।
बीकानेर से भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा गत विधानसभा चुनाव हारने वाले एवं पूर्व विधायक श्रवण कुमार को झुंझनूं तथा रानीवाड़ा से विधानसभा चुनाव हारने वाले रतन देवासी को जालौर से चुनाव मैदान में उतारा है। श्रवण कुमार का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक नरेन्द्र खींचड़ तथा श्री देवासी का मुकाबला मौजूदा सांसद देवजी पटेल से होगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में आगामी 29 अप्रेल एवं छह मई को दो चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा सोलह उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी हैं, और शेष नौ सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन किया जा रहा है।
भाजपा ने पहली सूची में मौजूदा चौदह सांसदों एवं एक विधायक एवं एक पूर्व विधायक को प्रत्याशी बनाया था। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह भी शामिल हैं। तीन बार लगातार सांसद चुने गए दुष्यंत चौथी बार झालावाड़ से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि राजे झालावाड़ से पांच बार सांसद रह चुकी हैं।