अलवर। राजस्थान में अलवर शहर कोतवाली पुलिस ने एक कैसिनो पर कार्रवाई करते हुए कैसिनों संचालक सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
अलवर शहर की पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर प्रियंका ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में कैसीनो चलने की सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम को शहर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर कैसिनों से 11 मशीनें बरामद कर कैसिनो संचालक सिरोही निवासी दलपत सिंह एवं उसके दो कर्मचारी तथा सात ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि यह इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के माध्यम से नंबरों पर पैसे लगाते थे और उसके बाद जो नंबर आते थे उसके आधार पर हार जीत का फैसला होता था। पुलिस के अनुसार यह कैसिनो वर्धमान वीडियो गेम पार्लर के नाम से संचालित था।
संचालक तथा उसके कर्मचारी रमेश एवं सोनाराम तथा ग्राहक किशन सैनी, फूलचंद, अजय पंजाबी, अनिल महाजन, मुकेश, बलवंत सिंह और किशन को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 10970 रुपए बरामद किए हैं।