नई दिल्ली। रेलवे ने 44 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण की निविदा रद्द कर दी है। रेलवे की ओर से जारी दो पंक्तियों के बयान में इसका कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि नये सिरे से जारी निविदा में मेक इन इंडिया को प्राथमिकता दी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि 44 सेमी हाई स्पीड ट्रेनों (वंदे भारत) के निर्माण की निविदा रद्द कर दी गई है। लोक खरीद (मेक इन इंडिया को प्राथमिकता) आदेश के अनुरूप नयी निविदा एक सप्ताह के भीतर जारी की जाएगी।
रेलवे ने गत 10 जुलाई को ट्रेन 18 यानी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण के लिए निविदा जारी की थी। ये सेमी हाई स्पीड ट्रेने हैं। कुल 44 ट्रेनों के लिए निविदा जारी की गई थी। इस परियोजना की लागत तकरीबन 1500 करोड़ रुपए है।
रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि निविदा जारी होने के बाद लोक खरीद नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। नए सिरे से निविदा जारी करने का उद्देश्य उन्हें इसमें शामिल करना है।