Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एंटी-डोपिंग नियम के तहत तारा मूर अस्थायी रूप से निलंबित - Sabguru News
होम World Europe/America एंटी-डोपिंग नियम के तहत तारा मूर अस्थायी रूप से निलंबित

एंटी-डोपिंग नियम के तहत तारा मूर अस्थायी रूप से निलंबित

0
एंटी-डोपिंग नियम के तहत तारा मूर अस्थायी रूप से निलंबित

लंदन। ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी तारा मूर को एंटी-डोपिंग कार्यक्रम के तहत प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉज़िटिव पाए जाने पर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।डब्ल्यूटीए युगल की 83 नंबर की खिलाड़ी मूर ने अप्रैल 2022 में कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दौरान अपने सैंपल दिए थे।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस अखंडता एजेंसी ने बुधवार को कहा कि सैंपल को ए और बी में विभाजित किया गया और जांच में पाया गया कि ए सैंपल में नैंड्रोलोन मेटाबोलाइट्स और बोल्डेनोन और उसके मेटाबोलाइट मौजूद हैं, जो 2022 विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में नामित पदार्थ हैं।

एजेंसी ने कहा कि अब खिलाड़ी के पास अवसर है कि वह सैंपल बी की जांच के लिए निवेदन करें ताकि यह देखा जा सके कि वह सैंपल ए से मिलता है या नहीं। इस दौरान, 29 वर्षीय मूर किसी भी स्वीकृत टेनिस आयोजन में भाग नहीं ले सकेंगी।

अपने अस्थायी निलंबन के बारे में मूर ने ट्वीट किया कि अपने करियर में कभी भी जानकर कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया। मैं जांच कर रही हूं कि मेरे सैंपल में यह पदार्थ कैसे आये और मैं यह साबित करूंगी कि मैं निर्दोष हूं। उन्होंने कहा कि मैं अस्थायी निलंबन से बेहद दुखी हूं और उम्मीद करती हूं कि जल्द ही कोर्ट पर वापसी करूंगी।