स्टटगार्ट। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर स्पेन के राफेल नडाल को अपदस्थ कर टेनिस रैंकिंग में फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं।
फेडरर को नंबर एक बनने के लिए स्टटगार्ट ओपन के फाइनल में पहुंचना था और 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर ने चौथी सीड ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को शनिवार को सेमीफाइनल में एक घंटे 52 मिनट के संघर्ष में 6-7 6-2 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और नंबर एक बन गए।
36 वर्षीय फेडरर का फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से मुकाबला होगा जिन्होंने गत चैंपियन फ्रांस के लुकास पोइली को 6-4 7-6 से हराया।