बारां। राजस्थान में बारां के मंडीेगेट क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की हत्या के बाद उपजे तनाव के मद्देनजर संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने नगर परिषद क्षेत्र में धारा 144 लगाने के आदेश दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इंटरनेट सेवाएं भी सोमवार तक बंद कर दी गई हैं। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल शहर में स्थिति सामान्य है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
उधर, सूत्रों ने बताया कि कल रात मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शवगृह के पास ही धरने पर बैठ गए और शव लेने से इन्कार कर दिया। बाद में समझाने के बाद देर रात वह शव लेने पर सहमत हो गए।
पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और वे शीघ्र ही पकड़ लिए जाएंगे। शहर में स्थिति सामान्य है, फिर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इंटरनेट सेवा 24 घंट के लिए बंद कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कृषि उपज मंडी के बाहर एक बदमाश ने एक युवक आजाद की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बदमाश बेखौफ घटनास्थल पर घूमता रहा। आजाद मजदूरी करता था।