Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव बरकरार - Sabguru News
होम World Asia News भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव बरकरार

भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव बरकरार

0
भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव बरकरार
Tension persists between India and China in Ladakh
Tension persists between India and China in Ladakh
Tension persists between India and China in Ladakh

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा पर तनाव की स्थिति बरकरार है हालाकि चीन की ओर से आज आये बयानों से इसके गंभीर रूप नहीं लेने के संकेत मिले हैं , उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चिरपरिचित अंदाज में दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर सबको चाैंका दिया है।

इसी बीच सेना के शीर्ष कमांडरों का तीन दिन का सम्मेलन भी आज यहां शुरू हुआ जिसमें इस मुद्दे से संबंधित तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर भी गहन विचार मंथन किया जायेगा।

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अलग अलग बैठकों में चीन से लगती सीमा पर स्थिति की समीक्षा किये जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अपने रूख पर दृढ है और वह दौलत बेग ओल्डी के अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्य को जारी रखेगा। चीनी सेना द्वारा क्षेत्र में सैनिकों का जमावड़ा बढाये जाने के बाद भारत ने भी संबंधित क्षेत्रों में सैनिकों की संख्या और अन्य साजो सामान के साथ कदम उठाये हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस मुद्दे का समाधान बातचीत और राजनयिक स्तर पर ही होगा लेकिन चीनी गतिविधियों को देखते हुए भारत को अपनी तैयारी को भी पुख्ता करना होगा और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।

इस बीच रिपोर्टों के अनुसार यहां स्थित चीनी राजदूत ने इस मुद्दे पर नरमी दिखाते हुए कहा है कि दोनों देशों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके संबंधों और परस्पर सहयोग पर मतभेदों की छाया नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों को अवसरों का लाभ उठाना चाहिए और एक दूसरे की विकास संबंधी गतिविधियों को सही नजरिये से देखना चाहिए।

बीजिंग से आ रही रिपोर्टों में भी सीमा पर स्थिति को कुल मिलाकर स्थिर बताया गया है। चीनी विदश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि चीन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा को बनाये रखने की प्रतिबद्धता के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता का भी पक्षधर है। उन्होंने कहा कि चीन और भारत की सीमा पर स्थिति कुल मिलाकर स्थिर तथा नियंत्रण में है।

भारत पहले ही कह चुका है कि उसकी ओर से ऐसी कोई गतिविधि नहीं की गयी है जिससे सीमा पर तनाव पैदा हो।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर सबको चौंका दिया है। ट्रंप ने टि्वट कर कहा है, हमने भारत और चीन दोनों को बता दिया है कि अमेरिका उनके बीच बढते सीमा विवाद में मध्यस्थता करने का इच्छुक और तैयार है। धन्यवाद।

सूत्रों का कहना है कि द्विपक्षीय विवादों के संदर्भ में भारत के रूख से भलीभांति परिचित होने के बावजूद अमेरिका का इस तरह का रवैया समझ से बाहर और चौंकाने वाला है। ट्रंप ने पिछले वर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद में भी में भी मध्यस्थता की पेशकश की थी जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था। भारत का स्पष्ट मत है कि द्विपक्षीय मुद्दों में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दोनों सेनाओं के बीच पेगांग झील क्षेत्र में गत 5 और 6 मई को हुई मामूली झड़प के बाद से दोनों ओर के सैन्य अधिकारियों की करीब पांच बैठकें हो चुकी हैं लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है।

इस बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के अधिकारी भी संपर्क बनाये हुए हैं लेकिन अभी तक दोनों पक्षों के बीच किसी
तरह की सहमति नहीं बन पायी है।