अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में बढोतरी को लेकर विपक्षी दलाें के निशाने पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में अलीगढ़ में मासूम के साथ दंरिदगी के मामले में प्रगति की जानकारी ली और वारदात के कारण उपजे तनाव की समीक्षा की।
इस बीच अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में ढाई साल की मासूम की हत्या के बाद तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालात को काबू में करने के लिए केन्द्रीय बलों की तैनाती कर गई है। जिला प्रशासन ने अफवाहों से बचने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में योगी ने घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और महिलाओं विशेषकर बच्चियों के साथ होने वाली आपराधिक वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। योगी अलीगढ घटना में की गई कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आए और पुलिस की लापरवाही पर लताड़ लगाई।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि अलीगढ़ मामले में पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाई है। इस सिलसिले में पांच पुलिस कर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हम मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक और डीएनए जांच की मदद ले रहे है। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मामले का फास्ट ट्रैक को दिया जाएगा।