देहरादून। युवक की हत्या कर शव शक्तिनहर में फेंके जाने के मामले पछवादून में उत्पन्न तनाव सोमवार को भी बरकरार रहा। अभी तक शव न मिलने से लोगों में रोष है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में होने का दावा किया है। एहतियात शहर में धारा 144 लागू कर दी है।
बाजारों में चहल-पहल और दिनों की अपेक्षा कम देखने को मिली। उधर हंगामे की आशंका के मद्देनजर बाजार में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
गौरतलब है कि 16 जनवरी से लापता झिटाड़ निवासी मोती सिंह के पिता तारा सिंह ने 17 जनवरी को कोतवाली में बेटे के अपहरण में दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। तारा सिंह ने अनहोनी की आशंका जताई थी।
इसपर जल पुलिस से शक्तिनहर में तलाश अभियान चलाया लेकिन शनिवार रात लोगों ने कोतवाली का घेराव कर युवक का सुराग जल्द लगाने के लिए एसडीआरएफ टीम को भी राहत बचाव में शामिल करने की मांग की थी। रविवार को एसडीआरएफ टीम पूरे संसाधनों के साथ इंटेक पहुंची।
नहर का पानी कम कराकर टीम ने सर्च अभियान चलाया लेकिन मोती का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस अधीक्षक देहात पदमेंद्र डोभाल के अनुसार मामले में मुख्य दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक मोती का पता नहीं चल पाया है। सोमवार को भी तलाश अभियान जारी रहा।