कोलंबो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव और श्रीलंका के अपने दो दिवसीय विदेश दौरे के बाद रविवार को भारत रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने दाेनों देशों के प्रमखों से आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक सम्मेलन बुलाने तथा केंद्रित कार्रवाई करने का आह्वान किया।
मोदी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भारी बहुमत मिलने के बाद अपने पहले विदेश दौरे के तौर पर मालदीव तथा श्रीलंका आए हुए थे।
उन्होंने मालदीव तथा श्रीलंका के दौरे के दौरान आतंकवाद से निपटने के लिए एक वैश्विक सम्मेलन आयोजित करने तथा केंद्रित कार्रवाई करने का आह्वान किया।
गौरतलब है मोदी ने अपने पहले विदेश दौरे के तौर पर दो पड़ोसी मुल्कों का चयन किया है और इससे पता चलता है कि भारत सरकार अपने पड़ोसी देशों की सुरक्षा तथा विकास को कितना महत्व देती है।
मोदी ने अपने संक्षिप्त श्रीलंका दौरे के दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, विपक्ष के नेता महिन्द्रा राजपक्षे तथा तमिल नेशनल एलायंस के नेताओं से मुलाकात की और आतंकवाद के मसले पर चर्चा की।
मोदी श्रीलंका में गत अप्रेल में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद यहां पहुंचने वाले पहले विदेशी नेता है।