चंदौली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवादियों के सफाये का काम जारी रहेगा। उन्होंने शनिवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के केंद्र के शिलान्यास के अवसर पर यह बात कही।
इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। सीआरपीएफ का केंद्र 66 हेक्टेयर भूमि पर 850 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। इससे बल में युवाओं की भर्ती का रास्ता भी खुलेगा।
सिंह ने इस मौके पर कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और आतंकियों के सफाये का काम जारी है। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर वायु सेना के हमले की चर्चा करते हुए कहा कि पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों का बदला लिया गया है।
गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया गया और उसके एक एफ-16 विमान को वायु सेना ने मार गिराया। उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ की और कहा कि देश की अखण्डता बनाये रखने के लिए उन्होंने जो किया वह ऐतिहासिक है।
राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान चाहे तो अपने यहां आतंकवाद को पनपने से रोक सकता है लेकिन वह ऐसा कर नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के सफाये के लिए मोदी सरकार ने सेना के तीनों अंगों को कार्रवाई करने की खुली छूट दे रखी है।
उन्होंने किसानों को हर साल छह हजार रुपए देने की मोदी सरकार की योजना के बारे में कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों के लिए किसी सरकार ने इस तरह का ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि अभी यह शुरुआत है और बाद में इस धनराशि में और बढ़ोतरी की जाएगी।