श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। पुलिस ने यह जानकारी दि है कि मुस्लिम मतदाताओं को ले जा रही बसों के एक काफिले पर कुछ बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं। हमलावरों ने सडक पर टायर जला दिया थे और 100 से अधिक वाहनों पर हमला करने के लिये सडक को ब्लॉक किया था।
यह घटना कोलंबो से कई किलोमीटर दूर तांत्रिरिमले में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया इस हमले में किसी को चोट नही आई है, साथ यह भी बताया कि बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं और पथराव भी किया।
आगे कहा कि इस हादसे में कम से कम दो बसें टकराईं है, लेकिन किसी के चोटिल होने की कोई खबर नहीं मिली है। बता दें कि इस बस में पुट्टलम के मुसलमान पड़ोसी जिले के लोग थे, जो वोट देने के लिए जा रहे थे। देश के 8वें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए श्रीलंका में मतदान आज हो रहा है। सजीथ प्रेमदासा और राजपक्षे के बीच चुनावी मुकाबला है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है जो शाम को 5 बजे खत्म हो जाएगा।
लगभग 1.6 करोड़ श्रीलंकाई अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इस बार रिकॉर्ड 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राजपक्षे और प्रेमदासा के अलावा, अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवार मार्क्सवादी जनत विमुक्ति पेरमुना (जेवीपी) या पीपल्स लिबरेशन फ्रंट के अनुरा कुमारा डिसेनायका और नेशनल पीपल्स मूवमेंट (एनपीएम) के महेश सेनानायके हैं, जो सेना में 36 साल सेवा देने के बाद अगस्त 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे।