अजमेर। राजस्थान में अजमेर पुलिस के आतंक निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए हवाला राशि के 61 लाख 82 हजार रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अजमेर एटीएस के उपाधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने यहां रेलवे स्टेशन पर कार्यवाही करते हुए राकेश जोशी नामक युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार एटीएस की इस पर पहले से ही निगाह बनी हुई थी क्योंकि वह हवाला के लाखों रुपए लेकर कई बार एक शहर से दूसरे शहर आता जाता रहा है लेकिन पुलिस के हत्थे पहली बार चढ़ा है।
आरोपी युवक इतनी बड़ी हवाला रकम अजमेर से जयपुर लेकर जा रहा था जिसे आज दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आयकर विभाग को सूचित कर दिया।
एटीएस की टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ में जुटी है क्योंकि जब्त की गई राशि जयपुर में कई लोगों तक पहुंचाई जानी थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए एटीएस की टीम आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।