मॉस्को। पूर्वी बुर्किना फासो के एक चर्च में रविवार को आतंकवादियों के हमले में करीब 14 लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार बंदूकधारियों का एक समूह चर्च में घुसा और वहां प्रार्थना कर रहे लोगों पर गोलियां चला दी। अज्ञात आतंकवादियों ने चर्च के पास तैनात सुरक्षा बलों पर भी हमला किया और तीन अधिकारियों को मार डाला।
इस हमले की हालांकि किसी भी समूह ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि बुर्किना फासो 2016 से ही इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों के निशाने पर है।